चौक पर वत्सला के स्टीकर लगी कार से पुलिस ने बरामद की मतदाताओ को बटने जा रही शराब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकास और समाजसेवा के नाम पर वोटो का भरोसा नहीं रहा तो मतदाताओ को नशे में क़र नेता वोट डलवाना चाह रहा है| ये मतदाता के साथ ही नहीं देश और समाज के साथ भी धोखा है| ऐसे धोखेबाजो को जनता को नकार क़र साफ़ सुथरे लोगो को राजनीति करानी चाहिए| कल रविवार को मतदाताओ को फैसला करना है कि वे ऐसे छपल कट से वोट लेने वालो को सत्ता में पहुचना चाहते है या साफ़ सुथरी और इमानदार लोगो को| पिछले तीन दिन से लगातार शराब पकड़ी जा रही है| प्रत्याशी चाहे सभासद का हो या अध्यक्ष का शराब खूब बाट रहा है| मगर ईमानदारी और साफ़ सुथरी छवि के नेता जब इस घेरे में आये तो जनता को फैसला करना ही होगा| दलित को नशे में क़र नेता अपनी कुर्सी पकी कार लेना चाहता है| आखिर क्यूँ? क्यूँ उन्हें उनके अधिकार देकर वोट लेने में डर लगता है| नशे में रहो तुम भ्रष्टाचार करें हम|

देर रात मतदाताओ को शराब बाट रही एक कार पुलिस ने फर्रुखाबाद के त्रिपोलिया चौक पर दबोची| मारुती कार संख्या UP76J5265 में देशी शराब के 224 पौवे बरामद हुए है| कार पर बसपा समर्थित पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल का चुनाव प्रचार का स्टीकर भी लगा है| कार प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल के पति मनोज अग्रवाल के व्यापारिक दोस्त उमेश अग्रवाल की बताई जा रही है| पुलिस ने कार से ड्राइवर जितेन्द्र शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा निवासी बालाजी पुरम कोतवाली फर्रुखाबाद और सानु अली पुत्र हमीद अली निवासी चीनीग्रान को मय शराब के गिरफ्तार कर धारा 60 में चालान कर कार को सीज कर दिया है|