सांय 4 से 6 बजे तक प्रेक्षक सुनेंगे शिकायतें

Uncategorized

फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चारो प्रेक्षकों ने कल ही जनपद में डेरा जमा लिया था। आज चारो विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन कक्ष में भी प्रेक्षक उपस्थित रहे।

जनपद की चारो विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षकों से जनता व जनप्रतिनिधियों के मिलने का समय तय कर दिया गया है। चोरो प्रेक्षकों से मिलने का समय सांय चार बजे से 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। इन दो घंटों के दौरान नागरिक व जनप्रतिनिधि अपनी चुनाव सम्बंधी किसी भी समस्या को लेकर जानकारी कर सकता है। इसके अलावा व्यय प्रेक्षक से मिलने का समय सायं 5: 30 बजे से 6: 30 बजे तक निर्धारित किया गया है। किसी भी अधिकारी को कोई भी नागरिक मौखिक या लिखित शिकायत दे सकता है।

कायमगंज विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक श्रीमती एम पदमा, मोबाइल नम्बर 9455632670, 234783, अमृतपुर के प्रेक्षक अशोक कुमार मोबाइल नम्बर 9452002017, 234296, फर्रुखाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक डी जी प्रियदर्शिनी मोबाइल नम्बर 9454449309, 234289, भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक राघवेन्द्र झा मोबाइल नम्बर 9454449331, 234358, इसके अलावा व्यय प्रेक्षक यास अहमद एम मोबाइल नम्बर 8004299368, 234285 पर कोई भी नागरिक व जनप्रतिनिधि चुनाव सम्बंधी कोई भी शिकायत कर सकता है।

विधानसभा क्षेत्र प्रेक्षक का नाम

मोबाइल नम्बर

बेसिक नम्बर

कायमगंज श्रीमती एम पदमा

9455632670

234783

अमृतपुर अशोक कुमार

9452002017

234296

फर्रुखाबाद सदर डी जी प्रियदर्शिनी

9454449309

234289

भोजपुर राघवेन्द्र झा

9454449331

234358

व्यय प्रेक्षक यास अहमद एम

8004299368

234285