मोदी के रंग में रंगे नजर आए चिनफिंग, पहना मोदी जैकेट

Uncategorized

modi_chin_dress1नई दिल्ली: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साबरमती आश्रम का भी दौरा किया। खास बात ये रही कि इस दौरान चिनफिंग मोदी की ही तरह भारतीय वेशभूषा में नजर आए। चिनफिंग ने सदरी तो पहनी ही, माला भी गले में डाली।

मोदी चिनफिंग को आश्रम का दौरा कराते रहे और इसकी खूबियां बताते रहे। इस दौरान चिनफिंग थोड़ी देर के लिए गांधी जी के चरखे के पास भी बैठे। आश्रम का दौरा करने के बाद चिनफिंग ने साबरमती आश्रम की स्मारिका किताब में स्मरण भी लिखा।

इस दौरान साबरमती आश्रम में पारंपरिक नृत्य और संगीत चलता रहा। दौरा करने के बाद मोदी ने चिनफिंग को उपहार भी भेंट किए। इसके बाद चिनफिंग अपनी पत्नी के साथ साबरमती रिवरफ्रंट पर पहुंचे। यहीं पर मोदी से उनकी वॉक द टॉक यानि टहलते हुए बातचीत होनी है।