फर्रुखाबादः विधानसभाचुनाव के मद्दे नजर पुलिस व प्रशासन कोई कमी छोड़ना नहीं चाहती। जिसके चलते जिले में जगह-जगह अर्द्ध सैनिक बल द्वारा मार्चपास्ट निकाला जा रहा है। जिले की विभिन्न चौकियों में अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात कर दिये गये हैं।
आज कोतवाली फतेहगढ़ में पहुंचे आधा सैकड़ा अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने कोतवाली फतेहगढ़ से एसडीएम ए के लाल व सी ओ सिटी विनोद कुमार के नेतृत्व में मार्चपास्ट निकाला। जनता में चुनाव को लेकर दहशत बरकरार रखने के लिए पुलिस का यह अनूठा तरीका है। कोतवाली फतेहगढ़ से शुरू हुआ मार्च पास्ट कचहरी व पुलिस लाइन होते हुए निकाला गया।
सीओ सिटी व एसडी एम जब टुकड़ी को लेकर पुलिस लाइन तिराहे पर पहुंचे तो वहां जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे व पुलिस अधीक्षक ओपी सागर भी फ्लैग मार्च में शामिल हो गये। फ्लेग मार्च जब जिला जेल चौराहा होता हुआ रखा बालिका इंटर कालेज तक तथा याकूतगंज मे फ्लेगमार्च जब पहुंचा तो वाहनो की चेकिंग कराई गयी।