फरेबी, लुटेरी और झूठी है माया सरकार: राहुल गांधी

Uncategorized

ललितपुर। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी इन दिनों यूपी के बुंदेलखंड के दौरे पर हैं। हर बार की तरह इस बार भी राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मायावती सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की जो उनके पहले संबोधन में नहीं थी। हर बार की तरह ललितपुर में भी राहुल ने दोहराया कि बसपा ने दिल्ली के खजाने को लूट लिया है। विकास के नाम पर केन्द्र से आने वाले पैसों से माया के नेताओं ने अपनी जेब भरी है।

राहुल गांधी ने कहा, सूखाग्रस्त बुंदेलखण्ड के किसानों के लिए मैंने प्रधानमंत्री से 8,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिलवाया, ताकि वहां कुएं खोदे जा सकें और विकास के अन्य कार्य हो सकें। पैकेज के ऐलान के बाद जब मैं जमीनी हालात देखने गया तो पाया कि कुएं खोदे ही नहीं गए। इक्का-दुक्का जो खोदे गए वे ठीक हालत में नहीं थे और उनमें पानी भी नहीं था। किसानों ने बताया कि पैकेज का सारा पैसा चोरी हो गया।

जिसके पीछे जिम्मेदार केवल बसपा और मायावती जिम्मेदार हैं। जिसका खामियाजा केवल यहां की जनता भुगत रही है। माया का हाथी बेहद मायावी है, वो जनता का पैसा खा जाता है। राहुल ने कहा, ये लूट सिर्फ बुंदेलखण्ड पैकेज में नहीं हुई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), स्वास्थ्य और शिक्षा की योजनाओं के लिए आया सारा पैसा भी चोरी हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं दिल्‍ली में बैठता हूं मगर अधिकारियों से हमेशा बात करता रहता हूं। उन्‍होंने कहा कि मैं समय-समय पर गांवों में भी जाता हूं और गरीबों का दर्द सुनता हूं। उसके बाद दिल्‍ली वापस आकर मैं केंद्र सरकार से बात कर उनके लिये पैसे भी भिजवाता हूं मगर वह पैसा प्रदेश की राजधानी लखनऊ आते आते गायब हो जाता है।