कायमगंज(फर्रुखाबाद): चीनी मिल परिसर स्थित सरकारी आवास में घुसे एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने मिल कर्मी व उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद बदमाश जेबरात व कारतूसों की पेटी लूटकर फरार हो गये। घटना के मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी की लेकिन कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। देर रात तक पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। लूटपाट में मिल के ही एक संविदा कर्मी पर संदेह जताया जा रहा है। पीड़ित मिल कर्मी ने भी इसी संविदा कर्मी की ओर इशारा किया है।
चीनी मिल प्रबंधक डीएस गहलौत की सुरक्षा में तैनात मिल कर्मी रामकुमार प्रबंधक श्री सिंह को आवास पर छोड़ने के बाद मिल के अंदर बनी कर्मचारी कालोनी स्थित अपने आवास पर चला गया। अपरान्ह करीब चार बजे वह घर पर खाना खा रहा था। उसी समय चार बाइकों पर सवार करीब दर्जन भर नकाबपोश शातिर बदमाशों ने आवास के बाहर आकर बाइकें रोंकी और धड़धड़ाते हुए उसके आवास में घुस गए। नकाबपोश लोगों ने सुरक्षाकर्मी रामकुमार व उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद नकाबपोश करीब 35 हजार रूपए कीमत की चैन, 20 हजार रूपये कीमत के कुंडल व घर में रखी 12 बोर के कारतूस की पेटी लूट कर फरार हो गए। इस पेटी में करीब 26 कारतूस थे।
नकाबपोशों के फरार हो जाने के बाद मिलकर्मी व उसकी पत्नी ने शोर शराबा शुरू किया। चीख पुकार व शोर शराबा सुनकर कालोनी के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद वापस लौट गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की। फिलहाल पुलिस को कोई भी व्यक्ति हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मिल कर्मियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
मिल कर्मी रामकुमार का बेटा राहुल सुरक्षा कर्मी के पद पर तैनात है। यहीं कंपिल थाना क्षेत्र के गांव मेंदपुर का निवासी अनिल गंगवार संविदा पर तैनात है। अनिल गंगवार ड्यूटी के दौरान एल्कोहल चोरी कर रहा था। सुरक्षा कर्मी राहुल ने एल्कोहल चोरी करते समय पकड़ लिया। जिसको लेकर संविदा व सुरक्षा कर्मी के बीच विवाद हो गया। गाली गलौज होने पर अनिल ने सुरक्षा कर्मी को जान माल की धमकी दे डाली। परिजनों का आरोप है कि अनिल ने ही घटना को अंजाम दिलाया है। पुलिस भी संविदा कर्मी अनिल की तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि अनिल से बात होने के बाद ही मामले की असलियत सामने आयेगी।