हाल ए बेसिक शिक्षा:उधार के भवनों में चल रहे आधे से ज्यादा स्कूल

Uncategorized

PS-HATHIKHANA

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग में किस किस बात का खुलासा किया जाये एक एक चीज में लापरवाही और घुसखोरी की बू आती है | एक तरफ मासूमो को मूल भूत सुबिधाओ देने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही वही उनकी ही मशीनरी बेडा गर्क करने में लगे है| जनपद में मुख्यमंत्री का आकस्मिक निरिक्षण हो सकता है जिसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सख्त है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ किसी का ध्यान नही जा रहा |लेकिन सूत्र बताते है की यदि मुख्यमंत्री का दौरा हुआ तो वह शिक्षा विभाग पर विशेष जोर दे सकते है | इसके बाद भी अधिकारियो में कोई भी फुर्ती नही दिख रही ना ही पुराने कामो को पूर्ण करने की कबायत शुरु की है| जनपद में कुल विधालयो में लगभग आधे स्कूल यैसे है जो किराये के भवनों चल रहे है | जिन्हें विभाग की उदासीनता के चलते अभी तक अतिरिक्त कक्षा कक्षो में समाहित नही किये गये |

जिले की बेसिक शिक्षा में जो स्कूल किराये के भवनों में चल रहे है उनमे जादा तर में ना ही शौचालय है और ना पानी का ठीक ठाक इंतजाम भी नही है| इसके बाद भी बेसिक शिक्षा अपना सीना ठोक कर कह रहा है सब पढ़ रहे और सब बढ़ रहे| नगर क्षेत्र के तीस विधालय किराये पर दुसरे के रहमोकरम पर चल रहे है जिनमे ———-
कन्या प्राथमिक विधालय घोडा नखास, प्राथमिक विधालय नवीन घोडा, प्राथमिक विधालय ग्वालटोली, कन्या प्राथमिक विधालय ग्वाल टोली, प्राथमिक विधालय अंगूरीबाग़,प्राथमिक विधालय हाथीखाना, प्राथमिक विधालय किला, प्राथमिक विधालय बीबीगंज, प्राथमिक विधालय मदारवाडी, प्राथमिक विधालय तलैया फजल इमाम ,कन्या प्राथमिक विधालय तलैया फजल इमाम, कन्या प्राथमिक विधालय तलैया लेन, कन्या प्राथमिक विधालय नगला दीना, कन्या प्राथमिक विधालय नवदिया, प्राथमिक विधालय भाऊ टोला, प्राथमिक विधालय रेलवे स्टेशन, प्राथमिक विधालय रेलवे रोड, प्राथमिक विधालय नई बस्ती,प्राथमिक विधालय तलैया लेन, प्राथमिक विधालय गाडीखाना, प्राथमिक विधालय इस्माइलगंज सानी, प्राथमिक विधालय दिल्ली ख्याली कुंचा, प्राथमिक विधालय खैराती खां,कन्या प्राथमिक विधायल साहबगंज प्राथमिक साहबगंज,प्राथमिक विधालय रकाबगंज,कन्या प्राथमिक विधालय बजरिया,कन्या प्राथमिक विधालय सेनापति सहित लगभग तीस से अधिक विधालय किराये के भवनों में संचालित है | जिन्हें कही करीबी विधालय में शुरू नही किया गया | जब की दर्जनों की संख्या में अतिरिक्त कक्षा कक्ष बने खड़े है |

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]