मतदाता कर्मियों की डाटा फीडिंग शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला अधिकारी सचिदानंद दुबे ने यह बात कैंप कार्यालय में आयोजित चुनाव सम्बन्धी तैयारियों की बैठक में कही| उन्होंने ने निर्देश दिए की विधान सभा चुनाव को देखते हुए चुनाव से सम्बंधित समस्त तैयारी पहले से ही पूर्ण कर ले|

जिला अधिकारी सचिदानंद ने कहा कि कम्युनिकेशन प्लान के तहत बूथ बार समस्त ग्रामीण स्तर के कर्मचारियों की सूची मोबाइल नम्बर सहित बना ले| इस सूची में ग्राम प्रधान एवं अन्य गडमान्य नागिरीको के भी नाम व नम्बर फीड किये जाये उन्होंने ने समस्त उप जिला अधिकारियो को ये सूची अभिलम्भ उपलब्ध करने के निर्देश दिए| जिला अधिकारी ने संवेदन शील अति संवेदन शील बुथो पर अराजक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने वालो के सम्बन्ध में कहा की मतदान में व्यवधान डालने वाले बहुबली, धनबली अराजक तत्वों की सूची ग्राम स्तर के कर्मचारी थाना इंचार्ज आदि के साथ बैठकर बना ले|

जिला अधिकारी ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में जिन लोगो ने अव्यवस्था फैलाई थी उनके ऊपर अभी से धारा १०७/११६ के अंतर्गत पाबंद करने कि कार्यवाही शुरू कर दे| उन्होंने बताया कि मतदाता कर्मियों की डाटा फीडिंग शुरू करने के भी निर्देश दिए और उन्होंने ये भी कहा कि जिन विभागों की सूची प्राप्त नही हुई उन्हें नोटिस बेंजे नोटिस के बाबजूद भी अगर सूची नही आती है तो उनके वेतन रोकने की कार्यवाही करे| २ जनवरी से मतदाता परिचय पंजो का वितरण किया जायेगा| वोटर लिस्टों में संभावित कंडीडेट एवं उनके परिवार के लोंगो के नाम की जांच अवश्य कर ले ताकि उनके नाम छुटने न पाए|

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिला अधिकारी व तहसीलदार आदि लोग उपस्थित रहे|