साल का सबसे छोटा दिन है 22 दिसंबर

Uncategorized

सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायन में प्रवेश करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी.

एक वर्ष में होने वाली चार खगोलीय घटनाओं के तहत गुरूवार 22 दिसंबर का दिन साल का सबसे छोटा दिन होगा.

खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार प्रतिवर्ष 21 मार्च, 21 जून, 23 सितंबर और 22 दिसंबर को खगोलीय घटना होती है. इसके तहत गुरवार को सूर्य की किरणों मकर रेखा पर सीधी पडेगी और पृथ्वी के झुकाव के कारण उत्तरी गोलार्ध पर उसका प्रकाश कम पडेगा. इस खगोलीय घटना से मौसम में परिवर्तन आने से ठंड बढ़ जाती है.

उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील क्षेत्र में कर्क रेखा पर स्थित डोंगला वैधशाला के अधीक्षक धनश्याम रतनानी ने बताया कि कल का दिन सबसे छोटा साढे दस घंटे का होगा और रात साढ़े तेरह घंटे की होगी. इसके बाद दिन धीरे धीरे बडे होते जायेंगे.

इस खगोलीय घटना के प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिरने से मौसम में ठंडक बढ़ जाती है.