हैकर ने SBI की लखनऊ ब्रांच से किया था हाईटेक घोटाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक शाखा से ६४ लाख रुपये का चूना लगाने वाले हैकर अभिलाष गुप्ता ने रुपये उड़ाने के लिए लखनऊ की एक एसबीआई बैंक शाखा का इस्तेमाल किय था| पुलिस ने बुधवार को अभिलाष गुप्ता व बैक कैशियर डीसी महलोत्रा की गिरफ्तारी दिखा दी है।

करीब एक सप्ताह पूर्व मास्टर माईंड अभिलाष गुप्ता व उसके सहयोगियों द्वारा झांसी ट्रेजरी एकाउंट से 65 लाख रुपये फर्रुखाबाद के एक खाते में स्थानांतरित कर रुपये निकाल लिये थे। पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने जेऍनआई को फोन पर ये बताया कि मास्टरमाइंड अभिलाष ने हैकिंग के लिये लखनऊ की एक बैंक शाखा का उपयोग किया था। सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस ने उस बैंक शाखा का पता लगा लिया है। इस दिशा में जांच जारी है ।

पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने बताया कि अभी रुपये का कोई खुलासा नहीं हुआ है| अभिलाष गुप्ता व बैंक कैशियर डीसी मल्होत्रा से गहन पूंछतांछ की गयी| दोनों का चालान कर दिया जाएगा|

बैंक घोटाले में गिरफ्तार किये गए कैशियर डीसी मल्होत्रा का दोष सिद्ध होने पर उसको तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया जाएगा| यह बात एजीएम कानपुर सुरेश चन्द्र ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कही| इस दौरान डीजीएम कानपुर प्रदीप मल्होत्रा व फतेहगढ़ स्टेट बैंक शाखा प्रबन्धक अनुज जौहरी भी मौजूद रहे|