आधा दर्जन स्कूलों के शिक्षकों पर गाज,प्रधानाध्यापक को बर्खास्तगी नोटिस

Uncategorized

फर्रुखाबाद : राजेपुर के छह परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रतिकूल प्रविष्टि, वेतन रोक व सेवा बर्खास्तगी नोटिस की कार्रवाई की गई है। विद्यालयों के समय पर न खुलने व शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति के मामले में कार्रवाई के आदेश जारी किये गये हैं।

उच्च प्राथमिक विद्यालय सरह के प्रधानाध्यापक रामप्रकाश मिश्र को सेवा बर्खास्तगी नोटिस जारी किया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय सबासी की सरिता बाजपेई का वेतन रोकने तथा सहायक अध्यापिका द्रोपदी व मंजूलता का वेतन काटने के आदेश दिये गये हैं। प्राथमिक विद्यालय मिश्रनपुरवा के शिक्षक अमित का वेतन रोक दिया गया है।

प्राथमिक विद्यालय गौरनपुरवा के छोटेलाल तथा प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुरवा के अजय पाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। प्राथमिक विद्यालय सरह की शिक्षा मित्र किरन के खिलाफ भी कार्रवाई को निर्देशित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को नियमित निरीक्षण, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति तथा ठहराव व पढ़ाई में सुधार कराने के निर्देश दिये गये हैं।