फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ कौशल किशोर को भ्रष्ट करार देते हुए सभी शिक्षक संगठनों ने उनके स्थानान्तरण के लिए कमर कस ली है| बीते दिनों धरने पर बैठे दलित शिक्षकों के साथ हुयी मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है|
जनपद के उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल ( पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ) मोहम्दाबाद, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहगढ़ व उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल ( पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ) बढपुर के शिक्षक संगठनों ने बीएसए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है|
जूनियर हाई स्कूल ( पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ) मोहम्दाबाद के अध्यक्ष रूप लाल सुमन ने कहा कि बेसिक शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सभी शिक्षक आक्रोशित हैं| जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ कौशल किशोर भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार कर केवल भ्रष्टाचार से धन उगाही पर लगे हैं|
उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को जनपद में रहने का कोई फायदा नहीं शिक्षक एकजुट होकर संघर्ष करें| वहीं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल ( पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ) बढपुर के शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा ने कहा कि २५ नवम्बर २०११ को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुयी घटना को संगठन दुर्भाग्य पूर्ण मानता है| बीएसए से तत्काल अनुसूचित जाति की प्रोन्नत सूची जारी करने की मांग की|
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहगढ़ के अध्यक्ष विजय बहादुर यादव आदि आवास विकास में सम्पन्न हुयी बैठक में २५ नवम्बर को शिक्षकों व बीएसए में हुयी घटना में डॉ कौशल किशोर को ही जिम्मेदार ठहराया गया| संघ ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्य प्रणाली शिक्षकों के हितों में नहीं है|
उन्होंने भी बीएसए से तत्काल अनुसूचित जाति की प्रोन्नत सूची जारी करने की मांग की| प्रोन्नत सूची समय से जारी न होने पर संगठन द्वारा किसी अग्रिम कार्रवाई के जिम्मेदार बीएसए होंगे|
इस दौरान राकेश कुमार सिंह राठौर, वीना गौतम, सर्वेश सिंह, प्रभू दयाल, मनोज कुमार, पंकज शुक्ला, मनोज मिश्रा, महेंद्र सिंह चौहान, प्रभात दुबे, श्याम कुमार आदि लोग मौजूद रहे|