वारदाने पर कोड ना पड़ा होने पर डीएसओ की लगी क्लास

Uncategorized

dm nks chauhanफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने ग्राम ईशापुर में चौपाल लगाकर समस्याए सुनी इस दौरान उन्होंने कोटेदार के वारदाने पर कोड नम्बर ना पड़ा देख जिला पूर्ति अधिकारी की फोन पर ही जमकर क्लास लगा दी|
डीएम ने चौपाल के दौरान पहली प्राथमिकता राशन वितरण को दी उन्होंने कोटेदार के सम्बन्ध में जाँच की और उसके अभिलेख चेक किये| इस दौरान उन्होंने कोटेदार के वारदाने पर सरकारी कोड ना पड़ा होने पर नाराजगी जताई और फोन पर ही जिलापूर्ति अधिकारी की क्लास लगा दी| उन्होंने कहा की जब विभाग को कोड दिया गया है तो फिर वारदाने पर कोड क्यों नही पड़ा| कोड पड़ा होने से अधिकारियो को चेक करने में सुविधा होती है|
इस दौरान उन्होंने कमालगंज थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम खान को निर्देशित किया की किसी भी कीमत पर बालू खनन नही होना चाहिए| उन्होंने ईदगाह व मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश भी दिये|