इलाहाबाद। इलाहाबाद के फूलपुर में राहुल गांधी को काला झंडा दिखाए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। झूंसी में जनसभा के दौरान राहुल को काला झंडा दिखाने वालों की पिटाई पर यूपी पुलिस ने 2 कांग्रेस के दो केंद्रीय मंत्रियों समेत 4 लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह के खिलाफ संगीन धाराएं लगाई गई हैं।
केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद और आरपीएन सिंह के अलावा यूपी में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी और विधायक नसीब पठान के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 323, 504 और 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत इलाहाबाद के झूंसी थाने में केस दर्ज किया गया है।
इलाहाबाद के पुलिस उप-महानिरीक्षक प्रकाश डी. ने संवाददाताओं को बताया कि इन नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147, 149 के आलावा 7 क्रिमिनल लॉ एमेडमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुकदमा दर्ज कराने वाले छात्रनेता अभिषेक यादव ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर जब उसने राहुल से मिलने की कोशिश की तो इन नेताओं ने उसे जूतों से पीटा और फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश की।