हरे शीशम के पेंड को कटवाकर जेब भरने में लगे ठेकेदार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र अचरा रोड फतनपुर के निकट लाखों रुपये कीमती हरे शीशम के पेंड को ठेकेदार कटवाकर अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं| इन पर न ही किसी का अंकुश है और न ही किसी का भय|

नवाबगंज क्षेत्र अचरा रोड पर स्थित फतनपुर सड़क के किनारे खड़े लाखों कीमती रुपये के शीशम के पेंड फतेहगढ़ कैंट निवासी ठेकेदार शशिमोहन करीब आधा दर्जन लेबरों से बेख़ौफ़ होकर कटवा रहे हैं| वहीं के स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार शशिमोहन हरे पेंड कटवा चुके हैं|

मजे की बात तो यह है कि पेंड को काटने से पूर्व पेंड की सारे टहनियों को एक दिन पूर्व कटवा दी जाती हैं| टहनियां कटने के कारण पेड़ कुछ सूख जाता है व कुछ सूखा नजर आता है। काटे जा रहे पेड़ की टहनियां अभी भी काटे जा रहे पेंड के नीचे पड़ी हुयी है| लोगों की आँखों में धूल झोंकने के लिए पेंड की टहनियों को काट दिया लेकिन पेंड में एक टहनी लगी होने से साफ़ जाहिर हो गया कि शीशम के हरे पेंड को ठेकेदार शशिमोहन कटवा रहे हैं|

ठेकेदार शशिमोहन से पूंछे जाने पर बताया कि जिला पंचायत के द्वारा पेड़ों को नीलाम कर दिए जाने पर कटवाया जा रहा है| वहीं एसओ नवाबगंज ने बताया कि बबना तिराहे से अचरा तक आम व शीशम के पेंड़ो का नीलामी ठेका जिला पंचायत द्वारा दिया गया|