बाइकर्स ने ड्यूटी पर जाते ANM की चैन लूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र में तैनात ANM की ड्यूटी पर जाते समय बाइक सवार युवक चैन तोड़ ले गया| पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है|

आवास विकास कालोनी निवासी ANM मनोरमा शाक्य थाना राजेपुर के ग्राम कुम्हरौर क्षेत्र में तैनात हैं| वह सुबह अपने भाई रामऔतार के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर ड्यूटी करने जा रही थी| जब वह ग्राम जमापुर के निकट से गुजर रही थी उसी समय पीछे काले रंग की बाइक से आया युवक उनकी सोने की चैन तोड़कर राजेपुर की ओर भाग गया|

रामऔतार ने बाइक सवार को पकड़ने के लिए पीछा भी किया लेकिन उसका पता नहीं चला| मनोरमा ने बताया कि चैन करीब २५ ग्राम बजनी थी| मोटर साइकिल पर एक ही युवक सवार था|