उत्तर प्रदेश TET परीक्षा- नियम व् शर्ते

Uncategorized

उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) 13 2011 नवम्बर को आयोजित होगी| इसके तहत 76000 हजार से ज्यादा शिक्षको की भर्ती के लिए ये कवायद की जा रही है|
फॉर्म मिलने की तारीख- 26 सितम्बर 2011 से
फार्म जमा करने की अंतिम तारीख- स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक से- 18 अक्टूबर 2011 शाम 5 बजे तक|

आवेदन फॉर्म- सभी जनपदों की चिन्हित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से|
आवेदन फीस-
१-सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग हेतु- 500/-
२-अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु- 250/-
३- विकलांग आवेदकों हेतु- निशुल्क
परीक्षा शुल्क आवेदन पात्र के साथ ही शामिल है| विकलांग अभ्यर्थी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से अपनी विकलांगता प्रमाण पत्र दिखा कर मुफ्त प्राप्त कर सकते है|
विशेष- प्राइमरी (1 से 5 ) एवं जूनियर शिक्षको के लिए अलग अलग परीक्षा होगी| परीक्षा उसी दिन दो पालिओ में होगी| आवेदक दोनों परीक्षा दे सकता है मगर इसके लिए उसे अलग अलग आवेदन फार्म भरने होंगे|
अध्यापक पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अध्यापक बनने के पात्र माने जायेंगे|
कोई भी अभ्यर्थी कितनी भी बार TET में बैठ सकता है|
एक बार का पास किया हुआ अभ्यर्थी ५ साल तक वैध होगा|
5 साल के बाद यदि उसे अध्यापक बनने के लिए आवेदन करना है तो दुबारा TET पास करना होगा|

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी विस्तृत नियमवाली नीचे दी गयी फ़ाइल से डाउनलोड की जा सकती है-

नियमवलीnotication_TET

href=”http://uptet2011.com”>http://uptet2011.com