फर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र के कुछ जागरूक नागरिकों की पहल व प्रयास से शुक्रवार को कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने कथित गोमांस सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान दो अभियुक्त भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने मांस के परीक्षण के लिय पशु चिकित्साधिकारी डा. दिनेश चंद्रा को बलाया है।
शहर में मीट का व्यवसाय करने वाले अनेक लोग काफी दिनों से इन कथित गोकशों से परेशान थे। एक तो इन लोगों के चक्कर में पूरा व्यवसाय बदनाम होता था व पुलिस भी गाहे बगाहे परेशान करती रहती थीं। दूसरी व्यवसायिक कठिनाई यह थी कि यह लोग चोरी चकारी का माल होने के कारण काफी कम दरों पर मीट बेचते थे, जिससे इनको कठिनाई होती थी। इसको देखते हुए इन लोगो ने कई बार पुलिस के आला अधिकारियों से भी संपर्क किया परंतु जब कोई हल नहीं निकला तो नौशाद, ननहा, वसीम, अली मोहम्मद, शरीफ, नदीम, यूसुफ, गुलजार, अतहर शकील आदि ने स्वयं पहल की व इन लोगों का पीछा करना शुरू कर दिया। शुक्रवार को प्रात: इन लोगों ने पीछा करके अमेठी जदीद निवासी शकील पुत्र शकूर उम्र लगभग 30 वर्ष व मोहल्ला कटरा निवासी इब्बू पुत्र मो शेख उम्र लगभग 60 वर्ष को याकूतगंज शेखपुर क्रासिंग के निकट एक बाइक संख्या यूपी 76-4773 पर रंगे हाथों पकड़ लिय व पुलिस को सूचित कर दिया। उसके बाद इन्हीं लोगों की दूसरी टीम ने खंड़ंजा अबदुल रज्जाक निवासी लगभग 33 वर्षीय युवक गुडडू को भी एक टैंपो से उतरते पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
कोतवाली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के पास से लगभग 80 किलो मांस भी बरामद किया है। इस पूरी घटना के दौरान दो अभियुक्त भागने में सफल रहे। कोतवाली पुलिस ने मांस के परीक्षण के लिये पशु चिकित्साधिकारी डा. दिनेश चंद्रा को बुलाया है।
डा. दिनेश चंद्रा ने बताया कि मांस का सैंपिल ले लिया गया है। सैंपिल को जांच के लिये मथुरा वैटनरी कालेज की फारंसिक लैब को भेजा जायेगा। वहां से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही तय हो सकेगा कि पकड़ा गया मांस किस पशु प्रजाति का है।