PNB में घोटाला- फर्जी भुगतान लेने वालो पर FIR, कैशियर को हटाया

Uncategorized

PNB-SCAMफर्रुखाबाद, स्टाफ रिपोर्टर : पंजाब नेशनल बैंक से फर्जी चेकों से 21.10 लाख रुपये लेने वालों के विरुद्ध पुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। सी सी टी वी फूटेज के चक्कर में बैंक गयी स्वत टीम बैरंग वापस लौट आयी| बैंक के सी सी टी वी कैमेरा की रिकॉर्डिंग की हार्ड डिस्क सील कर दी गयी है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक आरके सिंह द्वारा शहर कोतवाली में दर्ज करायी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा जालसाजी करके तीन फर्जी चेकों से 21.10 लाख रुपये का भुगतान कैशियर बीके शुक्ला से ले लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार बैंक के खातेदार सुरेश कुमार सिंघल के खाता संख्या 0863000100170477 की चेक संख्या 475695 से 7 लाख 50 हजार रुपये, खातेदार रामकिशोर के खाता संख्या 0169000400280237 की चेक संख्या 839574 से 5 लाख 80 हजार तथा खातेदार प्रदीप कुमार के खाता संख्या 069000409004539 के चेक संख्या 551962 से 7 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान किन्ही शातिर व्यक्तियों ने प्राप्त कर लिया।

बैंक की फतेहगढ़ शाखा के खातेदार गुप्ता एंड संस के खाता संख्या 1934002100114873 की चेक संख्या 7579954 से 7 लाख रुपये एवं प्रदीप कुमार की खाता संख्या 1934000100162067 से चेक संख्या 630363 से 6 लाख 30 हजार रुपये का भुगतान लेने के लिए कैशियर को दी गई। चेक में अंकित नाम पर कैशियर को शक हुआ। इस पर कैशियर ने उन्हें(शाखा प्रबंधक) सूचना दी। इस पर शाखा प्रबंधक ने तुरंत कैशियर को भुगतान न करने के लिए निर्देशित किया। इसी बीच बैंक से जालसाज दोनों चेकों का भुगतान लिये बिना ही खिसक गए। मुकदमे की विवेचना कोतवाली के एसएसआई को सौंपी गई है। एसएसआई हरिश्चंद्र ने बताया कि वह जांच कर घटना की तह तक जाने का प्रयास करेंगे।