स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी भुखमरी की कगार पर, 5 माह से वेतन नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य विभगा के संविदा कर्मियों के परिवार भुखमरी की कगार पर है। विभाग की ओर से विगत पांच माह से इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ ६९ पदों पर संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं| जिनमे से लगभग आधे संविदा कर्मियों को वेतन अप्रैल महीने से नहीं मिला|

सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संविदा पदों पर डाक्टर, फार्माशिष्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स आदि ६९ कर्मचारी तैनात हैं| इनमें से आधों को अप्रैल महीने से वेतन के रूप में एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है| स्वास्थ्य विभाग का हाल यह है कि या तो अस्पताल में डाक्टर नहीं है और अगर संविदा पर किसी की तैनाती होती है तो कई महीनो तक उसको वेतन के रूप में सिर्फ ठेंगा दिखा दिया जाता है|

सीएमओ कमलेश कुमार ने बताया कि खाता सीज होने के कारण संविदा कर्मियों का भुगतान नहीं हो पाया है| उन्हांने बताया  कि किसी संविदा कर्मी ने यद्यपि अभी तक लिखित में इस सम्बन्ध में हमसे शिकायत नहीं की है|

समय पर वेतन न मिलने के कारण संविदा कर्मी को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है| कई के परिवार तो भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है। लेकिन अधिकारी गण अपने दायित्व से मुंह मोड़कर हाँथ खड़े कर देते हैं व दोष शासन के मत्थे मढ़कर हाँथ झाड लेते हैं| उन्हें इससे कोई मतलब नहीं कि कर्मचारियों के घर का खर्च ६-६ महीने तक कैसे चलेगा|