उपकेंद्र मरम्मत को पहुंचे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बैरंग लौटाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद (नवाबगंज): विगत तीन दिनों से ठप पड़े नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र की मरम्मत को पहुंचे विद्युत कर्मियों  को सोमवार को ग्रामीणों ने मारपीट कर भगा दिया। विद्युत उपकेंद्र बंद रहने से आज भी आपूर्ति ठप रही।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र की इनकमिंग ओसीबी फुंक जाने से उपकेंद्र में आग लगा गयी थी। हादसे में एक स्थानीय संविदा विद्युत कर्मी भी बुरी तरह घायल हो गया था। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। मौके पर ग्रामीणों ने अवर अभियंता के साथ हाथापाई कर दी थी। शनिवार को कोई कर्मचारी विश्वकर्मा पूजा के कारण मरम्मत के लिये नहीं पहुंचा था। रविवार को मरम्मत को पहुंचे विद्युत कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी व उनके पास मौजूद कागज व बिल आदि फाड़ कर फेंक दिये। आखिर विद्युत कर्मी बैरंग वापस लौट गये। ग्रामीणों की मांग है कि उच्चाधिकारियों के आने तक विद्युत उपकेंद्र पर ताला नहीं खुलने दिया जायेगा।