नरेन्द्र के क्षेत्र में जुगेन्द्र का स्वागत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ( नवाबगंज )|| शनिवार को नवावगंज क्षेत्र में अजीत यादव, हरिओम, प्रदीप, दीपू राठौर, रजत यादव, भानु प्रताप चौहान आदि युवाओं ने एटा जनपद के जिला अपन्चायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव का फूल मालाओं व तलवार आदि भेंटकर जोरदार स्वागत किया|

जिलापंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव व जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव को बाइक द्वारा रामलीला मैदान तक रैली निकालकर व नारेबाजी करते हुए ले गए|

जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव ने सभा को संबोधित किया व बसपा सरकार पर तीखे कटाक्ष भी किये|