फर्रुखाबाद: ग्राम सभा की बच्चो के लिए खेल कूद और पार्क की जमीन पर गाँव के लोगो ने कब्ज़ा कर घर बना लिया| कमजोर पूर्व प्रधान की शिकायतों को कूड़े के ढेर में फेक दिया गया बेचारा कब्ज़ा होते देखता रहा| स्कूल का मास्टर मिड डे मील और छात्रवृति में घपलेबाजी के कारण चुप रहा तो लेखपाल का मुह रिश्वत देकर बंद करा दिया गया| कुल मिलकर नौनिहालों के हिस्से को सभी ने मिलकर लूट लिया|
मामला फर्रुखाबाद जनपद के बसली ग्राम सभा का है जिसमे ग्राम सभा के खाते और राजस्व अभिलेखों में दर्ज खेल कूद और पार्क की जमीन 50 डिसिमल है| इस जमीन पर लगभग 3 साल पहले गाँव के ही राजेश पाण्डेय और अशोक पाण्डेय ने कब्ज़ा कर भवन बना लिया| तस्वीरे इस बात की गवाह है| जिन दिनों कब्ज़ा हुआ गाँव में लेखपाल के रूप में अश्वनी कुमार सक्सेना तैनात थे और गाँव के सरकारी स्कूल के हेड मास्टर वीरेंदर पाल दीक्षित थे| दीक्षित पिछले जून 2011 को नौकरी से सेवानिवृत हो गए| ये सब पिछले प्रधान के कार्यकाल में हुआ| मगर सब खामोश रहे| इस बाबत जब वीरेंद्र दीक्षित से पुछा गया तो वे तो इस बात से ही अज्ञान निकले की गाँव में कोई स्कूल की खेल कूद की जमीन है?