खुद को कहता था राष्ट्रपति, अब जाएगा जेल!

Uncategorized

4april-2010-hawalatबिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में लगभग दो दशक से स्वयं को राष्ट्रपति कहलाने वाले अमर सिंह पर एक बार फिर जिला प्रशासन मुकदमा दायर कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति की मोहर और अशोक की लाट चिन्ह प्रयोग कर खुद को राष्ट्रपति लिखते हुए तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की नाक में दम करने वाले अमर सिंह को इस बार फिर जेल भेजने की तैयारी हो गई है।

नजीबाबाद क्षेत्र के चौकपुरी गांव निवासी अमर सिंह के विरूद्ध इस बार वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी योगेन्द्र जैन की ओर से मुकदमा लिखाया गया है। वैसे अमर सिंह कई बार फर्जी राष्ट्रपति प्रकरण में ही जेल जा चुका है। गौरतलब है कि लगभग 20 साल पहले अमर सिंह को एक बार पत्र के उत्तर में उच्चतम न्यायालय के रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा कथितरुप से अमर सिंह राजपूत प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया लिखकर पत्र भेजा गया था। जिसको आधार मानकर अमर सिंह आज तक स्वयं को राष्ट्रपति कहता और लिखता चला आ रहा है।

अमर सिंह का कहना है कि जब उसे उच्चतम न्यायालय राष्ट्रपति मान चुका है तो अधिकारियों एवं जनसामान्य से भी उसे राष्ट्रपति का सम्मान मिलना चाहिए। इसको आधार मान कर अमर सिंह कई बार राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा सुविधा और वेतन की मांग अधिकारियों से कर चुका है। अधिकारी भी कई बार अमर सिंह से चुटकी ले चुके है तो कई मुकदमे दर्ज कराकर उसे जेल भी भिजवा चुके हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]