आश्रम को दी एसपी ने क्लीन चिट, भीड़ के विरुद्ध कारर्वाई

Uncategorized

फर्रुखाबद: गुरुवार दोपहर छापे के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने सिकत्तर बाग स्थित अध्यात्मिक केंद्र को क्लीन चिट दे दी। एसपी ओपी सागर ने मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि केंद्र के भीतर कोई आपत्तिजन वस्तु या गतिविधि का प्रमाण नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि कानून हाथ में लेकर आश्रम में तोड़ फोड़ करने वाली भीड़ के विरुद्ध एफआईआर द्रर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। आश्रम में पायी गयी युवतियों के बयान भी दर्ज किये जायेंगे।

विदित है कि अपनी चार वर्षीय बच्ची की तलाश में आये बागपत एक दम्पती की शिकायत पर गुरुवार को पुलिस ने सिकत्तर बाग स्थित आश्रम पर छापा मारा था। लगभग तीन घंटे तक चली छापे की कार्रवाई के उपरांत पुलिस अधीक्षक  ओपी सागर ने ओचारकि रूप से घोषणा कर दी कि आश्रम कें भीतर कोई भी आपत्तिजन वस्तु नहीं पायी गयी और न ही कोई आपत्तिजनक गतिविधि का प्रमाण मिला है। उन्होंने भीड़ द्वार आश्रम पर की गयी तोड़ फोड़ पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।