मृतक मजदूर के परिजनों ने लगाया जाम

Uncategorized

jaam12फर्रुखाबाद: बीते दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरानी अमेठी निवासी 27 वर्षीय अनिल पुत्र श्रीकृष्ण जाटव की मकान के छत का लेंटर डालते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी| मृतक के परिजनों रविवार सुबह जाम लगा दिया| घंटो जाम के बाद एसडीएम सदर सुनील कुमार ने मौके पर पंहुचकर जाम खत्म करा दिया|

मृतक की माँ कमला देवी व श्रीकृष्ण के साथ अन्य परिजनों ने अमेठी के निकट रविवार को सुबह सात बजे ही जाम लगा दिया| परिजनों की मांग थी की उनके पुत्र को मुआवजा दिया जाये| इसके साथ ही आरोपी मकान मालिक गुड्डू मिश्रा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाये|
जाम की सूचना मिलने पर सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार सिंह, शहर कोतवाल आर पी यादव, फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी अनूप तिवारी, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष सुनील यादव आदि मौके पर पंहुचे और जाम खुलबाने का प्रयास किया| लेकिन परिजन आक्रोशित हो गये| उधर जाम लगने से कई मरीज फंसे रहे| तकरीबन ढाई धंटे तक लगे जाम के बाद एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा मौके पर पंहुचे और उन्होंने मृतक अनिल के परिजनों को कानूनन मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया| जिसके बाद परिजनों ने जाम खोल दिया|

एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा ने जेएनआई को बताया की सुनील के परिजनों को मुआवजे का भरोसा दिया गया है| परिजन रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रहे थे उन्हें पुलिस को तहरीर देने को कहा गया है| जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी|