शिक्षकों का समायोजन:रोस्टर ताक पर, शासनादेश ठंडे बस्ते में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शासनादेश के अनुसार समायोजन मे शिक्षकों को सर्वप्रथम उसी मजरे के प्राथमिक अथवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंजा जाना था, पद न होने पर उसी ग्राम सभा में, व उसके बाद न्याय पंचायत में भेजा जाना था। परंतु अन्य बाध्याताओं के कारण शासनादेश धूल फांकता रह गया। दलित शिक्षकों के हितो की रक्षा के लिये शासन की ओर से निर्धारित रोस्टर का भी पालन नहीं किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर द्वारा जारी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में समायोजित किये गये 279 शिक्षकों की  समायोजन सूची के अनुसार.ग्रामीण क्षेत्र के 94 प्रा० वि० में कार्यरत प्रा.अ. को विज्ञान शिक्षक विहीन पू०मा०वि० में विज्ञान अध्यापक के पद पर समायोजित किया गया है। पू०मा०वि० में प्र.अ. के विज्ञान अध्यापक होने एवं एक विद्यालय में एक से अधिक विज्ञान शिक्षकों में से 81 वरिष्ठ विज्ञान शिक्षकों को भी विज्ञान शिक्षक विहीन पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में समायोजन पर भेजा गया है। पू०मा०वि० में पद सृजन के सापेक्ष विज्ञान शिक्षकों को अनिवार्य रूप से समायोजित करने के लिये कला वर्ग के 104 वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को भी पद सृजन के सापेक्ष रिक्त एवं बंद चल रहे पूर्व माधयमिक विद्यालयों में समायोजित किया गया है।

खेल: बढ़पुर से हटाये भी और फिर बाहर से लाये भी, क्यों……?

सिफारिशी टापते रह गये……

बढ़पुर के चार प्रधानाध्यापक एवं पूर्व माध्यमिक वि बिलावलपुर तथा गुतासी के विज्ञान शिक्षकों को ब्लाक से बाहर राजेपुर, मोहम्मदाबाद एवं शमसाबाद में फेंका गया है, जबकि पूर्वमाध्यमिक विद्यालय चिलसरा शमसाबाद की सरप्लस शिक्षिका अनीता बाजपेयी को पूमावि नूरपुर बढ़पुर तथा पूमावि झसी कमालगंज की सरप्लस शिक्षिका कनकलता को पूमावि लखमीपुर बढ़पुर में लाया गया है। मजे की बात है कि शिक्षकों में बड़ों बड़ों की सिफारिश धरी रहगयी। एक असरदार एमएलसी व बेसिक शिक्षा मंत्री के एक करीबी की भी सिफारिश धरी रह गयी जबकि “पत्तियां” काम कर गयीं। कमालगंज के 11 प्रधानाध्यापकों को मोहम्मदाबाद के विज्ञान शिक्षक विहीन पूमावि में समायोजित किया गया है। सात विज्ञान शिक्षकों को विज्ञान शिक्षक विहीन राजेपुर के पूमावि विद्यालयों में भेजा गया है। बढ़पुर के तीन कला शिक्षकों को तो राजेपुर भेज दिया गया व दूसरी ओर बढ़पुर के 11 कला शिक्षकों को बढ़पुर में ही समायोजित कर लिया गया है।

मुख्यालय ब्लाक बढ़पुर में 23 शिक्षिकाओं को पिछड़े ब्लाकों से लाया गया

ग्रामीण क्षेत्र के 105 प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण दूसरे स्कूलों में किया गया है। इनमें 28 प्रधानाध्यापक एवं 77 सहायक अध्यापक शामिल हैं। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के 1090 प्राथमिक विद्यालयों में से 80 में छात्र संख्या कम होने के कारण प्रधानाध्यापक का पद सृजित नहीं है। ऐसे 25 प्रधानाध्यापकों को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है। 77 सहायक अध्यापकों में से 10 प्राथमिक विद्यालयों के सरप्लस शिक्षकों का समायोजन उसी विकास क्षेत्र के दूसरे प्राथमिक विद्यालयों में किया गया है। मुख्यालय ब्लाक बढ़पुर में 23 शिक्षिकाओं को पिछड़े ब्लाकों से लाया गया है। सारे खेल का दारोमदार इसी पर है। ग्राम पंचायत अर्जुनपुर माहम्मदाबाद, बेचे पटटी राजेपुर के ग्राम प्रधानों की शिकायत पर प्राथमिक के दो शिक्षक रामशरण यादव व अपराजिता यादव को प्रशासनिक आधार पर दूसरे ब्लाक में भेजा गया है।