गर्मी बढ़ते ही बढ़ी रसीले फलों की विक्री, आसमान छूने लगे दाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तेज धूप व गर्मी बढ़ते ही बाजार में मौसमी रसीले फलों के दामों में कई गुना इजाफा पिछले एक सप्ताह के भीतर हो गया है। फलों के आसमान छूते दामों के बावजूद भी इनकी विक्री खूब हो रही है। मुसम्मी का 10 रुपये में बिकने वाला जूस का गिलास 20 रुपये व अनार 20 रुपये में बिकने वाला एक गिलास जूस अब 30 रुपये में हो गया है।

बाजारों में जगह-जगह लगी ठेलियों पर बिक रहे रसीले फल मुसम्मी, सेव, अनार, अंगूर, पपीता आदि के दामों में रिकार्डतोड़ वृद्वि हुई है। गौरानी मुसम्मी पिछले पांच दिनों के अंदर 500 रुपये बोरी की जगह 700 रुपये प्रति बोरी थोक भाव में बिकने लगी है। वहीं नासिक अंगूर 40 रुपये किलो की जगह अब 50 से 60 रुपये किलो तक हो गया है। सेव कश्मीरी गिलीशर 100 रुपये किलो की जगह अब 120 रुपये प्रति किलोग्राम बाजार में बिक रहा है।

वहीं आस्ट्रेलियन सेव 120 रुपये प्रति की जगह अब 160 रुपये प्रति किलो हो गया है। 30 रुपये दर्जन बिकने वाला बुरानपुर केला 40 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से बिक रहा है। अंदारी अनार भी 100 की जगह 120 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। इन मौसमी फलों पर गर्मी की बजह से दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।