अवैध वसूली के बंटवारे को लेकर नशेड़ी सिपाहियों में चले लात घूंसे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली की कादरीगेट चौकी पर कमाऊ ड्यूटी एवं अवैध वसूली के बंटवारे को लेकर सोमवार देर रात नशेड़ी सिपाही व उसके साथी के बीच हुई जमकर मारपीट हुई। सीओ सिटी के कड़े रुख पर प्रभारी निरीक्षक ने कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सिपाही सतीश एवं रवींद्र तोमर के बीच सोमवार देर रात जमकर गाली-गलौज हुआ। सतीश नशे में था। उसने रवींद्र पर हमला कर दिया व मारपीट की। सिपाही एक-दूसरे पर अवैध वसूली का आरोप लगा रहे थे। घटना की सूचना पर सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश देकर सिपाही सतीश व रवींद्र का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। प्रभारी निरीक्षक कालूराम दोहरे ने बताया कि सतीश के शराब पीने की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई है। दोनों सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी को रिपोर्ट भेजी गयी है। विवाद की वजह जानने को जांच की जा रही है। विदित है कि इससे पहले भी कादरीगेट, घटियाघाट, आईटीआई चौकियों पर सिपाही कमाऊ पिकेट ड्यूटी व उगाही के पैसे के बंटवारे को लेकर कई बार आपस में झगड़ चुके हैं।