वर्षा ने फेरा डीडी के दौरे पर पानी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वर्षा के कारण उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या कानपुर मंडल निरीक्षण करने अंबेडकर गांव न जा सके। उन्होंने क्षेत्रपंचायत कार्यालय में बैठकर अभिलेखों का अवलोकन कर निरीक्षण की खानापूरी की तथा स्वच्छ शौचालयों की प्रगति पर असंतोष जताया।

उपनिदेशक अर्थ एवं सांख्या के उपनिदेशक विक्रमादित्य पांडेय का अंबेडकर ग्रामों का दौरा गुरुवार को दिन भर हुई वर्षा की भेंट चढ़ गया। उन्होंने विकास भवन पहुंचकर कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया। श्री पांडेय ने बताया कि कार्यालय में जो कमियां मिलीं हैं, उन्हें सुधारने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी यशवंत सिंह को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण वह कायमगंज के अंबेडकर गांव का निरीक्षण करने नहीं पहुंच सके।

इससे पूर्व उन्होंने विकास खंड कमाल कार्याल में भी रुक कर अभिलेखों का निरीक्षण किया। कार्यालय में ही बैठकर उपस्थिति पंजिका, भ्रमण पंजिका, क्षेत्र पंचायत के कार्यो की प्रगति एवं अंबेडकर गांव की प्रगति पुस्तिकाओं का अवलोकन किया। खंड विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इंदिरा आवास लाभार्थी चयन के लिए ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत अधिकारी सूची बनाते हैं।