पुलिस ने ठोंका छात्रों पर “7 क्रिमिनल एक्ट एमेंडमेट एक्ट”

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आरपी डिग्री कालेज कमालगंज में तोड़फोड़, आगजनी व मार्ग अवरुद्ध करनेवाले बीएड छात्र-छात्राओं के विरुद्ध प्राचार्य वीपी अग्रवाल की ओर से नुकसान पहुंचाने व आगजनी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने प्रारंभिक विवेचना के पहले दिन ही छात्रों पर 7 क्रिमिनल एमेंडमेंट एक्ट  की धारा और बढ़ा दी है। जबकि छात्रों की ओर से प्रबंधक व प्राचार्य के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

आरपी महाविद्यालय कमालगंज में कम उपस्थिति के कारण विश्वविद्यालय परीक्षा से वंचित हुए बीएड छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में तोड़फोड़, आगजनी व मुख्य मार्ग जाम किये जाने की घटना के बाद रविवार तक के लिए महाविद्यालय बंद कर दिया गया है।

महावि़द्यालय सूत्रों के अनुसार अब कालेज प्रशासन व प्रबंधतंत्र छा़त्रों द्वारा की गयी तोड़फोड़ का लाभ उठा कर अपने काले कारानामों पर पर्दा डालने के लिये महत्वपूर्ण अभिलेख गायब करने की फिराक में लग गया है। कई कर्मचारियों द्वारा कंप्यूटर आदि महत्वपूर्ण उपकरण भी गायब कर दिये जाने की जानकारी मिली है।