कोटेदार से गुस्साए साधुओं ने पुलिस को जमकर धुना, २ दरोगा घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले के ढाईघाट मेले में आज सायं कोहराम मच गया| कालाबाजारी के सहयोग के आरोप में पूर्ति निरीक्षक को जमकर धुना और फिर पुलिस की बदसलूकी से गुस्साए साधुओं ने हमलाकर मेला प्रभारी सहित २ दरोगाओं को घायल कर दिया| सिपाही जान बचाकर भाग गए|
शांतिप्रिय ढंग बीते तीन सप्ताह से चल रहे मेले में आज सायं करीब ५ बजे भूचाल आ गया जब कोटेदार रामचरण के साथ मार्केटिंग इंस्पेक्टर बिंद्रा प्रसाद साधुओं के राशन कार्ड के बारे जानकारी करने के बहाने खाना पूर्ति करने पहुचे| मेला में फैली राशन अवव्यस्था से साधुओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था| आरोप है की कोटेदारों ने मेले का राशन कालाबाजारी कर बाजार में बेच दिया था और साधुओं और मेले में कल्प्वसिओन को वितरण नहीं किया था| राशन न मिलने से गुस्साए साधुओं ने कार्ड बनवाने से मना कर दिया और कोटेदार पर राशन बेंच लेने का आरोप लगाकर हंगामा मचाने लगे|
मेला प्रभारी कमलकांत तिवारी, दरोगा सूरतराम व ७ सिपाहियों के साथ वहाँ पहुंचे| बातचीत के दौरान ही साधू-संत भड़क गए| पहले तो साधुओं ने पूर्ति निरीक्षक बिंद्रा प्रसाद को दौड़ा दौड़ा कर पीता उसके बाद बीच बचाव करने आये पुलिस को भी पीट दिया| करीब एक सैकडा साधुओं ने कांता, तलवार व डंडो से लैस होकर पुलिस वालों को खदेड़ा| पुलिस कर्मी कासिमपुर गाँव की ओर जान बचाने को भागे| साधुओंने मेला की सरहद पर दोनों दरोगाओं को पकड़ लिया और जमकर प्रहार किया|

बताया जाता है कि घायल हो जाने पर दरोगाओं ने हाँथ-पैर जोड़कर जान बचाई| उधर पिटाई होते ही सिपाही भाग गए थे| दरोगा तिवारी का सिर फट गया उन्होंने शम्साबाद के डाक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी के यहाँ टाँके लगवाए| दरोगा वर्मा की बांह में चोट लगी|

उधर सभी साधू-संत एकजुट होकर पुलिस से निबटने को तैयार बैठे रहे| साधुओं ने आरोप लगाया कि जब पुलिस वालों ने उनसे अपशब्द कहे तभी उन लोगों को गुस्सा आ गया|
एसओ प्रेमचंद्र मैनपुरी में सूबे की मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम में गए थे| उन्होंने बताया कि थाने पहुँचने के बाद ही घटना के बारे में जानकारी मिलेगी|
पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने बताया कि मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है| राशन का मिट्टी तेल न मिलने के कारण विवाद हुआ है|