फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा नेता पर भवन कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|
मोहम्मद आफताब खाँ पुत्र मो० अफजल खाँ निवासी-3/71 चीनीग्राम ने थाना कादरी गेट में मो. खतराना निवासी भाजपा नेता अंकुर मिश्रा पुत्र ओमनारायण मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि पिता मो. अफजल खाँ ने पूर्व में एक मकान 04 फरवरी 2008 को रामसरन पुत्र माधौराम, निवासी मोहल्ला हसनबाग नरायनपुर से तीन लाख दस हजार रूपया में अपनी पत्नी नफीस बेगम के नाम खरीदा था| यही प्लाट माँ नफीस बेगम नें 26 मार्च 20016 को अपनी पुत्रबधू नगमा पत्नी के नाम दर्ज कराया था|
22 फरवरी 2024 को अंकुर मिश्रा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ में आये और बताया कि यह जमीन हमने खरीद ली है, तुम यह मकान खाली कर दो| जब इसका विरोध किया तो आरोपियों नें मारपीट कर जान से मारनें की धमकी दी| 30 अप्रैल को 2024 को अंकुर मिश्रा फिर आये उनके साथ कई आरोपी और थे, मकान में बनी दुकान पर जबरन ताला डाल दिया और माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुये जान से मारने की धमकी दे गये।खुलेआम नाजायज पिस्टल व तमन्चों को लहराते हुये| 6 मई 2024 को समय करीब 6 बजे शाम के घर आकर मकान दो दिन में खाली करने की धमकी दे गये है। पीड़ित का आरोप है कि भाजपा नेता को माफिया अनुपम दुबे का साथी बताया है|