सम्मान लौटानेवालों को राष्ट्रपति की नसीहत, अवॉर्ड लौटाना सही नहीं

CRIME FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

pranab-talvarनई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अवॉर्ड वापस करनेवाले साहित्यकारों और फिल्मकारों को नसीहत दी। प्रणब ने कहा है कि देश में होने वाली घटनाओं पर बहस होनी चाहिए, अवॉर्ड वापसी नहीं।

राष्ट्रपति ने अवॉर्ड वापस करनेवालों को नसीहत देते हुए कहा है कि मतभेद को दूर करने के लिए चर्चा करें। खुद को मिले अवॉर्ड का सम्मान करें और उसे संजोकर रखें।उन्होंने कहा कि अवॉर्ड किसी को उसके कार्य को देखते हुए सम्मान के तौर पर दिया जाता है। ऐसे में उसका आनंद उठाना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि कभी कभी समाज में घट रही घटनाओं को लेकर संवेदनशील लोगों को परेशानी होती है।

प्रणब ने कहा भावना में बहकर तर्क को नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि असहमति को बहस के जरिए दिखाना ज्यादा बेहतर तरीका होता है।