नववर्ष के प्रथम दिन उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संस्कार भारती ने नव संवत्सर भारतीय नववर्ष के प्रथम दिन सूर्य उपासना के साथ उगते सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य देकर देश के लिए सुख और सम्पन्नता की कामना की|
मंगलवार को प्रातः काल संस्कार भारती के पदाधिकारी पांचाल घाट गंगा तट स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम के पास एकत्र हुए| गंगा स्नान के बाद श्रीराम विविध कला केन्द्र के संस्थापक विजय दुबे उर्फ मटर लाल ने सभी का केसर चंदन से तिलक लगाकर अभिनंदन किया| सृष्टि के देवता सूर्य की उपासना कर पहली किरण को अर्घ्य देकर सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया: के साथ राष्ट्र के मंगल की कामना की गयी।
दुर्वासा ऋषि आश्रम के महन्त ईश्वर दास ब्रह्मचारी ने कहा कि हमारे देश की सनातन संस्कृति बहुत पुरानी है, रामभक्त महाकवि तुलसीदास ने अखण्ड भारत की यात्रा के बाद ही अमूल्य ग्रंथों की रचना की ।
जनवरी अंग्रेजी नववर्ष है, भारतीय नववर्ष जो से प्रारंभ हुआ है। मटर लाल दुबे,सुरेंद्र पाण्डेय प्रांतीय महामंत्री संस्कार भारती, डा. नवनीत गुप्ता अध्यक्ष ,दिलीप कश्यप सचिव,अखिलेश पाण्डेय, विमलेश मिश्रा युवा प्रदेश अध्यक्ष हिंदू महासभा,रविन्द्र भदौरिया, राष्ट्रसेवक रोहित दीक्षित, राम मोहन शुक्ल, नयन पाण्डेय, प्रवेश वर्मा,डाक्टर ज्योति गुप्ता, प्रशांत कुमार मिश्रा, आदित्य दीक्षित, महेन्द्र गुप्ता, अरुणा गुप्ता आदि ।।