फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास भवन फतेहगढ़ पंहुचे जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह नें सभी विभागों के कार्यालयों को देखा | जिसमे उन्हें एआर कोऑपरेटिव का कक्ष सबसे ज्यादा खस्ताहाल मिला| जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की|
जिलाधिकारी ने विकास भवन के सभी विभागों का निरीक्षण किया| डीएम द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया कि सभी पत्रावलियों को व्यवस्थित तरीके से रखा जाये| अलमारियों में रखे सभी रजिस्टरों की इंट्री एक मास्टर रजिस्टर बना कर उसमें की जाये| अलमारी के अंदर रखी हुई पत्रावलियों की सूची बनाकर अलमारी के अंदर चस्पा की जाये| अलमारी की रैक पर पत्रावली की स्लिप लगायी जाये| मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा को निर्देश दिये कि जिला विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक जिब्रान ने अभी तक 31 जनवरी की डाक सीडीओ के कार्यालय में रिसीव नहीं कराई गय है इसके लिए इन्हें चेतावनी पत्र जारी किया जाये| डीडीओ कार्यालय में ही तैनात कनिष्ठ सहायक अभिषेक मिश्रा द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों की व्यक्तिगत पत्रावलियों में नियुक्ति पत्र नही लगाए गए है और न ही नोटशीट में इंक्रीमेंट का विवरण दर्ज किया गया है अभिषेक को भी चेतावनी दी गयी| आईजीआरएस में ऑनलाइन शिकायतों को वीडीओ को फॉरवर्ड करने का विकल्प नही पाया गया| सीडीओ को इसको देखने के निर्देश दिये| डीडीओ को निर्देशित किया गया कि विभिन्न विभागों के अभिलेखागार में रखे अभिलेखों को व्यस्थित करा लिया जाए| जो अभिलेख वीड आउट करने योग्य है उन्हें वीड आउट करा लिया जाये| पंखों की सफाई करा ली जाये| विकास भवन की दीवारों पर आ रही सीलन को तत्काल ठीक करा लिया जाये, सभी पटल सहायक अपनी नेमप्लेट अपने पटल पर लगायें| एआर कोऑपरेटिव का कक्ष सबसे खराब पाया गया| कुर्सियां व फर्नीचर टूटा पाया गया| दीवार पर सबसे अधिक सीलन पाई गयी, कार्यालय में सफाई की स्थिति अत्यंत खराब पायी गयी| डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि विकास भवन की जिन गैलरियों में अंधेरा रहता है उनमें एक ही तरह की एलईडी लगायी जायें| डीडीओ से तीन दिन में ये कार्य पूरे करा कर आख्या सीडीओ के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करे| जिला पंचायत राज अधिकारी के लेखा कार्यालय में सीलन पाई गई व प्लास्टर टूटा पाया गया , डीपीआरओ0 कार्यालय में पंचायत सहायकों को वितरित किये जाने वाले लेपटॉप 2 महीने से रखे हुये है इनको 2 दिन में वितरित किये जाने के निर्देश दिये| इसमे डीपीएम विजयपाल की शिथिलता पायी गयी| इनको चेतावनी दी गई कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर ले अन्यथा दंडात्मक कारवाही की जाएगी सभी विभागों के उपस्थित रजिस्टर भी चेक किये गये| अनुपस्थिति कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये गये|