फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) यातायात माह के तहत थाना कादरी गेट के आवास विकास चौकी पर आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में 83 वाहन चालकों की जांच की गई। उन्हें यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया।
यातायत माह के तहत शनिवार को नेत्र शिविर यातायात प्रभारी रजनेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ | शिविर में टेंपो, मैजिक, छोटा हाथी, ट्रक, बस आदि वाहनों के करीब 83 चालकों की सिविल अस्पताल लिंजीगंज से नेत्र चिकित्सक मनीषा सिंह, बरौन सीएचसी से नेत्र परीक्षण अधिकारी सुनीत रंजन मिश्र ने जांच की। जिसमे से 7 वाहन चालकों की आंखों में दोष मिलने पर उन्हें लोहिया अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ से मिलकर जाँच करानें की सलाह दी गयी| यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की। कहा कि यातायात नियमों के पालन करने से सडक हादसों में कमी आएगी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला, आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक कुमार आदि रहे।