फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गर्मी की मार ने इंसान से लेकर फसलों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। बीते दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते राहगीरों का हलक सूखने लगा है जबकि खेतों में खड़ी मक्का आदि की फसल कमजोर हो रही है। मंगलवार को जनपद का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया|
मंगलवार को गर्म हवाएं चलीं। हवाओं के गर्म थपेड़ों ने लोगों को खासा परेशान किया। व्यस्त रहने वाली सड़कों पर भी चहलकदमी कम ही नजर आई। लोग चेहरे ढककर निकले। पिछले चार दिनों की बात करें तो गर्मी में तेजी आई है। आग उगलते सूर्य की किरणें राहगीरों की सिर व बदन को झुलसा रही है। इससे सन स्ट्रोक का खतरा बढ़ता जा रहा है। लोहिया अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी सहित शहर के निजी अस्पतालों में सन सट्रोक व उल्टी दस्त की शिकायत लेकर मरीज रोज पहुंच रहे हैं। सूर्य की चिलचिलाती धूप और हवा के थपेड़ों ने राहगीरों की जिंदगी की रफ्तार रोक दी है। दिन भर राहगीरों की भाग दौड़ से गुलजार रहने वाली सड़के और बाजारों में दोपहर होते ही सन्नाटा पसर जा रहा है। जिसे बहुत जरूरी है, वही धूप से बचाव की व्यवस्था कर घर से बाहर निकलता है।