फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पंचायत शमसाबाद के पालिका चुनाव के आरक्षण को सामान्य की जगह अन्य पिछड़ा वर्ग करनें की मांग की है| सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता नें कलेक्ट्रेट आकर ज्ञापन सौंपा|
सपा के जिला प्रवक्ता इलियास मंसूरी नें पिछड़ा वर्ग आयोग व नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे गये ज्ञापन में कहा है कि 1928 में नगर पंचायत शमसाबाद का प्रथम चुनाव हुआ था| उसी समय से अनारक्षित अध्यक्ष पद चला आ रहा है | कभी भी अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति का नही रहा| कस्बे में पिछड़े वर्ग की आबादी 25300 है| जबकि अनुसूचित जाति की आवादी 3 हजार है| सामान्य वर्ग की आवादी 4030 है| इस हिसाब से नगर पंचायत का आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए| ज्ञापन देनें में मो.आरिफ , अनुज कुमार, श्यामवीर, प्रमोद, फिरोज खान, रामनिवास, शमीउद्दीन आदि रहे|