मंत्री बोले जमीनों पर कब्जा करनें वालों पर हो सख्त कार्यवाही

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद की शनिवार को चौपाल लगायी गयी| जिसमे उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना| एक शिकायत कर्ता नें कहा की वर्षों से वह शिकायत कर रहा है लेकिन अफसर उसका फर्जी निस्तारण कर रिपोर्ट लगा रहें है| मंत्री के जाते ही फरियादी को फोन पर धमकी दी गयी| वहीं मंत्री ने कहा की जो भी जमीनों पर कब्जा किये हैं उन पर सख्त कार्यवाही की जाये|
विकास खंड कमालगंज के ग्राम दानमंडी में मंत्री की चौपाल लगी| जिसमे फरियादियों की भीड़ उमड़ी | महेश पुत्र चन्द्र सेन ने शिकायत करते हुए कहा की उसके खेत का  रकबा कम है| उन्होंने लेखपाल हसमुख से  पैमाइश करनें को कहा| वहीं मंत्री के जानें के बाद लेखपाल ने शिकायत कर्ता से भला बुरा कहा| मंजू देवी  ने विधवा पेंशन की शिकायत की| बीसी सखी सुनीता चौधरी ने मंत्री से कहा की उनकी 5 बीघा भूमि पर दबंग कब्जा करके अपना कालेज बनाये हैं| उन्होंने तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिये| वहीं सचिन कुमार ने शिकायत करते हुए कहा की उनके गाँव में तालाब पर दबंग लोग कब्जा किये है| जिसकी कई बार शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर की गयी|लेकिन अधिकारी फर्जी रिपोर्ट लगाकर अपना पल्ला झाड रहें है| लेकिन गाँव के तालाब की सफाई और उस पर किया गया अतिक्रमण नही हटाया गया| मंत्री ने जिलाधिकारी को ग्राम का पूर्णत: कायाकल्प कराने के निर्देश दिये| कुल मिलाकर लगभग डेढ़ दर्जन शिकायतें मंत्री ने सुनी और कार्यवाही के निर्देश दिये| उन्होंने कहा की कब्जे की काफी शिकायत मिली है तत्काल जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाये। जिला प्रशासन ध्यान रखे कि किसी भी दशा में कमजोर वर्ग के व्यक्त्यिों का शोषण न हो। भू-माफिया व कब्जा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो। सभी अधिकारी ध्यान रखें कि योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता व भ्रष्टाचार की मिली सूचना तो कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।  जनचौपाल में मंत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया ।  ग्राम में बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को  शाम तक सभी लाभार्थियों के आयुषमान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये।
मंत्री के जाते ही शिकायत कर्ता को मिली धमकी
सचिन कुमार ने गाँव के तालाब से अतिक्रमण हटाकर उसकी सफाई करानें की शिकायत की| सचिन कुमार ने बताया की मंत्री के जाते ही उनके पास गाँव के ही एक दबंग का फोन आया और कहा की शिकायत करके मेरा कुछ नही कर लोगों| मेरा अतिक्रमण कोई नही हटवा सकता|  सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, बीडीओ कमालगंज आलोक आर्य, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अरविन्द कटियार,  सुधीर सिंह, शैलेन्द्र राजपूत, डीएस चौहान, भइयन मिश्रा, पूर्व किशोर भदौरिया,प्रधान राखी दीक्षित, सचिव करन सिंह आदि रहे|