ईवीएम की सुरक्षा में फोर्स के साथ राजनैतिक दलों के पहरेदार

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद सातनपुर मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम की सुरक्षा पुलिस-प्रशासन ही नहीं, सपा व अन्य दलों के पहरेदार भी कर रहे हैं। प्रशासन ने पार्टियों के कुछ लोगों को मंडी परिसर में रुककर स्ट्रांग रूम पर नजर रखने की अनुमति दी है, जो पूरी मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम पर नजर रखे हुए हैं। दरअसल बीती रात लगभग 2 बजे अंतिम ईबीएम मशीन जमा हुई थी| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की मौजूदगी में अभिकर्ताओं के सामने ही स्ट्रांग-रूम को सील कर अर्ध सैनिक बलों की सुरक्षा में सौंप दिया गया। विधानसभा क्षेत्रवार बने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं।
स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम की सुरक्षा में भारी पुलिस बल लगा है| वहीं सोमवार सुबह से सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शशांक सक्सेना के नेतृत्व में स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीन की देख रेख के लिए उनके पदाधिकारी गौरव यादव, नूर अहमद, रजत यादव, मोहन तिवारी, उज्ज्वल कांत राजपूत, डॉo ब्रजेश राजपूत, डॉo सतेंद्र राजपूत, दुष्यत यादव, इरशाद अली डटे हैं |