एमएलसी चुनाव की तारीख बढ़ी, अब 9 अप्रैल को मतदान

FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW Politics

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव टल गए हैं। अब विधानसभा चुनाव के साथ विधान परिषद के चुनाव नहीं होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद के चुनाव को विधानसभा चुनाव के बाद कराने की फैसला लिया। इस संबंधि में आयोग ने रविवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब विधान परिषद के चुनाव में मतदान एक ही चरण में होगा। अब विधान परिषद के चुनाव के लिए अब 15 मार्च को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 22 मार्च है। नौ अप्रैल को मतदान होगा, जबकि 12 अप्रैल को इसके परिणाम आएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग का मानना है कि विधान सभा चुनाव में राजनीतिक दलों की व्यस्तता के कारण विधान परिषद की तारीखों को को बदला गया है। विधानसभा के साथ विधान परिषद के चुनाव को एक साथ कराना राज्य निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी चुनौती था। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने तारीख को आगे बढ़ा दिया है।