फर्रुखाबाद:(नगर/राजेपुर संवाददाता) जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें राजेपुर व विकास खंड बढ़पुर में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया| राजेपुर में पीडी पर विधायक जमकर बसरे तो मंत्री नें भी नाराजगी व्यक्त कर योजनाओ को धरातल पर लानें के निर्देश दिये|
दोपहर बाद विकास खंड राजेपुर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे और उन्होंने पौधारोपण भी किया| इसके बाद उन्होंने स्वीकृत व प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया| जहाँ उन्होंने शासन द्वारा संचालित संचालित विभिन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व कोरोना वैक्सीन लगवाने में सर्वाधिक योगदान देनें वाले प्रधानों को प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया| व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता प्रधान प्रदीप गुप्ता ने मंत्री को 51 किलो की माला से मंत्री का स्वागत किया| इसके उपरांत प्रभारी मंत्री नें समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया| जहाँ विधायक सुशील शाक्य नें बैठक शुरू होते पीडी डॉ० राजमणि वर्मा से कहा कि गाँव में आवास की शिकायतें आ रही है, यह सब प्रधान की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हो रहा है| इसके बाद भी पीडी द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही| आवास पात्रों को नहीमिल पा रहे| विधायक की नाराजगी पर मंत्री नें भी पीडी की तरफ आँखे लाल की| प्रभारी मंत्री नें कहा कि व्लाक परिसर में कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकार की योजना का लाभ कागज पे ना होकर धरातल पर उतरे|
जल निगम के जिम्मेदारों पर कार्यवाही के निर्देश
मंत्री को बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 50 प्रतिशत हेंडपम्प खराब हैं| जब मंत्री नें जल निगम के जिम्मेदार अधिकारी को तलब किया तो नदारद मिले| जब पर उन्होंने कार्यवाही के लिए सीडीओ अरुन्मोली को निर्देश दिये | ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विभवेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे|
स्वीकृत पत्र पाकर खिले चेहरे
नगर संवाददाता: विकास खंड बढ़पुर में भी प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र और प्रधानो को प्रशस्ति पत्र दिये| इसके साथ ही कई सामुदयिक शौचालयों का लोकार्पण भी किया| सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,सीडीओ एम अरुन्मोली, भाजपा नेता राहुल राजपूत, बीडीओ भारत प्रसाद आदि रहे|