फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा ने जिला पंचायत में कमल खिलानें का काम तेज कर दिया है| बीते दिन हुई बैठक में अन्दर खाने से अहम फैसला भी हुआ था| सूत्रों की माने तो निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका यादव भाजपा समर्थित प्रत्याशी हो सकती है|
दरअसल भाजपा जिला पंचायत चुनाव में करारी हार से गुजर रही है| जिसमे पार्टी के जिला संगठन के कई जिम्मेदार पदाधिकारी नाकाम साबित हो गये| जिससे केबल चार प्रत्याशी जिला पंचायत का चुनाव जीते| चुनाव जीतने वालों में अंकिता राणा, कुंवरजीत, ज्योति गुप्ता, अमित राजपूत के नाम शामिल हैं| बीजेपी की जिला पंचायत चुनाव में काफी फजीयत हो गयी| लेकिन जोड़तोड़ में माहिर बीजेपी अब विरोधियों को राजनीति के दंगल में ‘धोबी-पाट’ लगानें की तैयारी कर रही है|
बीते दिनों पूर्व मंत्री नरेद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव नें भाजपा से समर्थन माँगा था| जिसकी जानकारी लिखित में भाजपा नें प्रेस को भी दी थी| सूत्रों की मानें तो भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मोनिका यादव को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित कर सकती है| जिससे डूब रही जिला पंचायत में पार्टी की नाक को भाजपा बचानें का प्रयास करेगी और उनके पास एक दमदार प्रत्याशी भी होगा| जिसे वह चुनावी युद्ध में विरोधियों के खिलाफ खड़ा कर सकेंगे|