सीबीआई से करायी जाये शाहजहाँपुर प्रकरण की जाँच

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों शाहजहाँपुर में कर्ज के बोझ तले दबे दवा कारोबारी ने पत्नी और दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली थी। चारों के शव घर में फंदे से लटके मिले थे। सर्व वैश्य समाज नें जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले की जाँच सीबीआई से कराये जानें की मांग की है|
विदित है कि बीते सोमवार को शाहजहांपुर शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कच्चा कटरा निवासी दवा व्यापारी अखिलेश गुप्ता, उनकी पत्नी रेशू गुप्ता, बेटा आर्यन व बेटी अर्चिता के सोमवार को घर में रस्सी के फंदे से शव लटके मिले थे। मामले में बीते 8 जून को पुलिस नें आरोपी सूदखोर थाना क्षेत्र के मुहल्ला मरहैया निवासी अविनाश वाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया था| दरअसल मृतक अखिलेश के पिता डॉ. अशोक गुप्ता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी अविनाश रुपये के लेनदेन को लेकर प्रताड़ित कर रहा था|
शुक्रवार को जिलाधिकारी को सर्व वैश्य समाज के साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वास गुप्ता, अम्बरीश गुप्ता अध्यक्ष आदि नें ज्ञापन सौंपा| पूर्व जिलाध्यक्ष सपा विश्वास गुप्ता नें कहा कि मृतक अखिलेश नें सूदखोर से 12 लाख रूपये लिए थे इसके बाद भी 32 लाख दे दिये लेकिन सूदखोर 72 लाख रूपये और मांग रहा था| उसकी अखिलेश के मकान पर नजर थी|कई बार जिला प्रशासन से शिकायत करनें के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई| मामले में सीबीआई से जाँच करानें की मांग की|  विमल गुप्ता, जितेन्द्र अग्रवाल, सचिन गुप्ता, सनी गुप्ता आदि रहे|