फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शराब को भी शामिल किया गया है। जिसके चलते जिले में कई दिनों से बंद शराब की दुकानों को आज खोला गया। इस दौरान वहां पर भारी भीड़ उमड़ी है।
शासन के निर्देश पर जिले में भी मंगलवार को शराब की दुकानें खोली गयीं| जनपद में दवा से ज्यादा जरूरी है दारू। अगर यकीन नहीं आता है तो कई सप्ताह के बाद खुलींं शराब की दुकानों को देख लीजिए। कोरोना वैक्सीन की आस में जहां सोमवार तक लंबी लाइनें थीं। मंगलवार को सुबह शराब की दुकानें खुलने पर उससे बड़ी लाइनें इन दुकानों पर नजर आ रही है। शराब की दुकानों पर बहुत से युवा ऐसे नजर आए जो अपने साथ शराब लेनें के लिए बैग लेकर आए थे।
जिला प्रशासन के निर्देश पर शराब के अनुज्ञापियों को अनिवार्य रूप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। यानी दुकानदार और ग्राहक को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। साथ ही दो गज की शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा। शराब की दुकानें खुलते ही लगी उसके बाहर लम्बी कतार लग गई। इस दौरान शराब लेने के लिए ठेकों पर भीड़ जमा होने के कारण फिजिकल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां पर सभी ठेकों पर लम्बी-लम्बी लाइन लगी है।
आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता नें जेएनआई को बताया कि डीएम के निर्देश पर शराब ठेके खोल दिये गये है| उनका भी समय मटन-चिकन की दुकानों के साथ ही खोलनें और बंद करनें का है|