लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव आज 82 साल के हो गये हैं। वहीं दोपहर डेढ़ बजे करीब वे सपा के पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां उनके साथ बेटे अखिलेश यादव, सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन भी पहुंचे। सपा के वरिष्ठ व अहमद हसन मुलायम सिंह के लिए हम सब कामाना करते हैं कि वे स्वस्थ्य रहें। उन्होंने अपनी विरासत अखिलेश जी के सुपुर्द की है जो वो बहुत अच्छे तरीके से चला रहे हैं। वो भी एक अच्छे हिंदुस्तान के लिए अच्छे प्रदेश के लिए जरूरी है।
प्रसपा कार्यालय में काटा गया केक
इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित प्रसपा कार्यालय में केक काटा गया। प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने केक काटकर उनकी लंबी आयु की कामना की।
मंदिरों में चढेगा प्रसाद व गरीबों को वितरित होंगे फल
सपा कार्यकर्ता, मुलायम सिंह के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए मंदिरों में प्रसाद चढ़ाएंगे और गरीबों को फल वितरित करेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण कहीं पर भी भीड़-भाड़ एकत्र न करने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 ने खुद मुलायम सिंह यादव की दिनचर्या को बहुत प्रभावित किया है। पहले वह सुबह टहलने व कसरत करने के बाद चाय-नाश्ता करके लोगों से मिलते-जुलते थे लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अब उनका मिलना जुलना बहुत कम हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उनके 82वें जन्मदिन पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने नई दिल्ली से तथा सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी रवाना होने से पहले फोन पर मुलायम सिंह यादव जन्मदिन की बधाई दी।