फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना महामारी के चलते इस बार महारानी अवंतीबाई का जन्मोत्सव अपने-अपने घरों में मनाया जायेगा| जिसकी विधिवत घोषण भी कर दी गयी है|
अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष परशुराम लोधी नें बताया कि आगामी 16 अगस्त को महारानी अवंतीबाई का जन्मोत्सव है| लेकिन कोरोना महामारी के चलते संगठन और समाज के लोग जन्मोत्सव अपने-अपने घरों में ही मनायेंगे| उन्होंने बताया कि महारानी के जन्मोत्सव के दिन सभी समाज के लोग अपने-अपने घरों में शाम को 5 दीपक जरुर जलायेंगे|
उन्होंने बताया कि वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म पिछड़े वर्ग के लोधी राजपूत समुदाय में 16 अगस्त 1831 को ग्राम मनकेहणी, जिला सिवनी के जमींदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था। वह 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख सूत्रधार रहीं थी|
इस दौरान जिला महामंत्री महेश चन्द्र राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द राजपूत, धर्मेन्द्र राजपूत, राजू वर्मा, दिलीप वर्मा, रामनरेश राजपूत आदि रहे|