फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने दोपहर बाद मेरापुर थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार सहित 54 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया| जिसमें एक पुलिस कर्मी पॉजिटिव निकला| जिससे उपचार हेतु भेजा गया|
गुरूवार को सीएचसी मोहम्मदाबाद की स्वास्थ्य टीम नें हमराह सिपाही अखिलेश कुमार जादौन, संजीव कुमार, दरोगा मोहित कुमार मिश्रा, महिला दरोगा इला सिंह, हेड मोहर्रर दफेदार सिंह यादव, मुंशी पवन कुमार, सीटीसी एन मोहित कुमार यादव, पैरोकार बनवारी लाल यादव, महिला कांस्टेबल सपना ,किरण ,मीना सिंह, रुखसार खान,विवभा, ड्राइवर विनोद कुमार यादव एवं पीआरबी जवान जितेंद्र सिंह यादव व होमगार्डों सहित 54 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट सैंपल लिया । थाना मेरापुर निवासी परचून दुकानदार सुखबीर यादव ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया। क्योंकि इनकी दुकान थाने के सामने रखी है। यहां पुलिस कर्मियों का आना जाना बना रहता है।
थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया की कुल 54 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट सैंपल लिया गया है जिसमें डॉक्टर ने पीआरबी जवान जितेंद्र सिंह यादव को कोरोना घोषित कर दिया है। वह थाने के आवास में ही रहते हैं। स्वास्थ्य टीम ने एंबुलेंस से जितेंद्र सिंह यादव को डॉक्टर अनार सिंह मेडिकल कॉलेज बघार नाला फर्रुखाबाद भेज दिया है।