बाढ़ राहत घोटाला: केवल लेखपाल निलम्बित!

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाढ़ राहत चेक वितरण में घोटाला करने और कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता के आरोप में एसडीएम ने एक लेखपाल को निलंबित कर दिया है वहीँ लम्बे समय से गायब चल रहे दो लेखपालों को निलम्बित कर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये हैं।

क्षेत्र के ग्राम पट्टीदारापुर के ग्रामीणों की लेखपाल के विरुद्ध बाढ़ राहत चेकों के वितरण में धांधली की शिकायत सही मिलने पर एडीएम के निर्देश पर तहसीलदार से दुबारा जांच करायी गयी। तहसीलदार अशोक कुमार चंद्रौल की जांच आख्या के आधार पर एसडीएम रामबहादुर वर्मा ने लेखपाल प्रमोद कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया।

वहीं दो माह से लगातार गायब चल रहे ग्राम फखरपुर के लेखपाल राजकुमार सिंह तथा हुसैनपुर राजपुर के लेखपाल सुरेश मिश्रा के विरुद्ध कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता के आरोप में एसडीएम ने तहसीलदार को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। तहसीलदार श्री चंद्रौल ने बताया कि राजस्व निरीक्षक से दोनों लेखपालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया जायेगा।